SSC GD Constable Mock Test Practice Set, इसी पैटर्न पे आयेगा प्रश्न

SSC GD Constable Mock Test हेलो दोस्तों क्या आप एसएससी जीडी के तैयारी कर रहे है | तो मैं अपलोगो के लिए  सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण 30 प्रश्न लेकर आए हैं जो आपको एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा 2023-24 में होने वाली है उसके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।  बिल्कुल इसी तरह का प्रश्न आपको SSC GD Constable Exam 2023-24  में देखने को मिलेगा | तो चलिए Mock Test तो शुरु करते है |

Try Also

  1. Indian Constitution Questions In Hindi भारतीय संविधान से जुड़े 50 महत्वपूर्ण प्रश्न,
  2. Ancient History Objective Questions प्राचीन भारत वस्तुनिष्ठ प्रश्न 
  3. Indian Geography Quiz Questions And Answer भारतीय भूगोल से जुड़े 30 महत्वपूर्ण प्रश्न,
  4. Five Year Plans Theme भारत की पंचवर्षीय योजनाएं के बारे में पूरी जानकारी

SSC GD Constable Mock Test

#1. काँची का विख्यात 'कैलाशनाथ' मंदिर किसने बनवाया था ?

#2. जिसे कुछ भी करना-धरना न सूझे-

#3. दुर्गम का विलोम शब्द है-

#4. कागज पर पेन्सिल से लिखते समय किस प्रकार का बल लगाया जाता है ?

#5. निम्नलिखित में से दूध से क्रीम निकालने की विधि का नाम है-

#6. भगत सिंह को किस तिथि को फाँसी की सजा सुनायी गयी थी ।

#7. निम्नलिखित में से कौनसा एक, मुगल शाहजादी जहाँआरा का उपनाम (Pen-name) था ?

#8. हर 2 वर्ष में राज्य सभा के कितने सदस्य सदन से निवृत्त होते. हैं ?

#9. एक ही पदार्थ के विभिन्न अणुओं में जो आपसी आकर्षण होता है, कहलाता है-

#10. निम्नलिखित आवृत्तियों में से हमारा कान किन आवृत्तियों को नहीं सुन सकता ?

#11. रक्त दाब को किस यंत्र द्वारा मापा जाता है ?

#12. एक अच्छे निबंध में बुद्धि और हृदय का सामंजस्य होना चाहिए।

#13. किस वाक्य में क्रिया भूतकाल में नहीं है?

#14. किसकी राजसभा की शोभा गीत गोविन्द के रचयिता जयदेव बढ़ाते थे ?

#15. जिन शब्दों से एक ही प्रकार की वस्तुओं अथवा व्यक्तियों का बोध हो, उन्हें कहते हैं

#16. भाखड़ा नांगल बाँध बना है-

#17. काँग्रेस ने 1937 के चुनावों में भाग लेकर कितने प्रान्तों में पूर्ण बहुमत प्राप्त किया ?

#18. भारत ने कहाँ महात्मा गाँधी कन्वेंशन सेन्टर स्थापित किया?

#19. भूतकाल के कितने भेद होते हैं?

#20. निम्नलिखित प्रसिद्ध पुस्तकों में से कौन-सी ऑस्टिन के साथ सम्बन्धित है ?

#21. 'जो काम तुम्हें दिया गया है, उसे देखो' वाक्य में किस अर्थ की व्यंजना कराई जा रही है ?

#22. जो बहुत बातें करता हो-

#23. विश्व में कौन-सा विश्वविद्यालय सबसे पहले स्थापित हुआ था?

#24. राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय दल ने कितने स्वर्ण पदक रोते हैं?

#25. मर्मागाओ पत्तन कहाँ स्थित है ?

#26. किस देश ने 740 बिलियन अमेरिकी डॉलर के जलवायु परिवर्तन और स्वास्थ्य देखभाल बिल पर हस्ताक्षर किया है?

#27. भारतवर्ष में खातेदारों की अधिकतम संख्या को, बचत बैंक सुविधा किसने प्रदान की है ?

#28. मर्मागाओ पत्तन कहाँ स्थित है ?

#29. सरल का विलोम शब्द है-

#30. उसने इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने के लिए बहुत यत्न किए हैं।

Finish

Results

निष्कर्ष

हमे आशा है की यह आर्टिकल्स आपको बहुत अच्छा लगा होगा क्योंकि इस आर्टिकल्स में हम आपको SSC GD में पूछे जाने वाले प्रश्न बता रहे है जिससे आप एसएससी जीडी की तैयारी कर रहे है इससे जुड़ी सारी प्रश्न आपके लिए लाभदायक होंगे और साथ ही साथ आप इससे अपनी तैयारी भी जांच कर रहे है क्योंकि इस एजुकेशन प्लेटफार्म में हम  Mock Test भी कह सकते है तो यह आर्टिकल्स को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे |

Join Telegram Channel for Update
Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *