RPF Constable 2024 Practice Set In Hindi, Previous Year पर आधारित प्रश्न

RPF Constable 2024 Practice Set : हेलो दोस्तों क्या आपआरपीएफ कांस्पटेबल परीक्षा के तैयारी कर रहे है | तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े, मैं अपलोगो के लिए  सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण 30 प्रश्न लेकर आए हैं, जो आपको आरपीएफ कांस्पटेबल परीक्षा 2024 में होने वाली है उसके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।  बिल्कुल इसी तरह का प्रश्न आपको आरपीएफ कांस्पटेबल परीक्षा में देखने को मिलेगा | तो चलिए Mock Test तो शुरु करते है |

RPF Constable Exam Pattern 2024

परीक्षाओं के लिए आरपीएफ कांस्पटेबल परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है |

विषय का नामप्रश्नों की संख्याप्राप्त अंक
गणित3535
जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग3535
सामान्य अध्ययन 5050
कुल प्रश्न/अंक120 प्रश्न120 अंक
  1. Railway Group-D Previous Year Questions Practice Set
  2. UP Police Constable Previous Year Questions Practice Set
  3. UP Police Constable Previous Year Questions Practice Set
  4. Railway Group-D Previous Year Questions Practice Set

Results

#1. तने या शाखाओं पर पत्तियों की व्यवस्था को___________________ के रूप में जाना जाता है।

#2. पृथ्वी की आंतरिक ऊष्मा से प्राप्त ऊर्जा को________________ऊर्जा कहा जाता है।

#3. ठोस कोण की इकाई क्या है?

#4. मंगल और बृहस्पति के बीच सूर्य की परिक्रमा करने वाला खगोलीय पिंड क्या है?

#5. निम्नलिखित में से किसे पादप रोग विज्ञान के जनक के रूप में जाना जाता है?

#6. हाल ही में R21 टीका खबरों में था, इसका प्रयोग किस बीमारी के लिए किया जाता है?

#7. सापेक्ष गति में परस्पर क्रिया करने वाली दो सतहों के बीच कार्यरत घर्षण बल क्या है?

#8. मधुमक्खी के छत्ते के रखरखाव को__________________के नाम से जाना जाता है।

#9. मसाई जातियाँ निम्नलिखित में से किस देश से मसाई है

#10. परमाणु संख्या 12 वाला तत्व Y एक___________ है।

#11. "निसार उपग्रह" निम्नलिखित में से किन संगठनों द्वारा संयुक्त रूप से विकसित किया गया है।

#12. किस प्रकार का टीका डिप्थीरिया से बचाता है?

#13. ऐरीन किसे कहते हैं?

#14. किस नोबल गैस (उत्कृष्ट गैस) को स्ट्रेंजर (अजनबी) गैस कहा जाता है?

#15. एक अतिरिक्त गुणसूत्र 21 की उपस्थिति के कारण होने वाले विकार का नाम क्या है?

#16. एक वस्तु अवतल दर्पण के सामने F और C के बीच रखी गई है। प्रतिबिम्ब_________________ बनेगा।

#17. भारत के संविधान में अनुसूचियों की संख्या कितनी है?

#18. भारत का संविधान भारत को_____________के रूप में वर्णित करता है।

#19. यकृत के संचालन के लिए बाह्य रूप से लगाया गया बल क्या है?

#20. "सर्विस" शब्द निम्नलिखित में से किस खेल से संबंधित है?

#21. बड़ी आंत का पहला भाग कौन-सा होता है?

#22. हीलियम का परमाणु क्रमांक क्या है?

#23. निम्नलिखित में से किसे हँसाने वाली गैस के रूप में जाना जाता है?

#24. सीधी रेखा के सापेक्ष वस्तुओं की गति क्या है?

#25. प्रतिरक्षा विज्ञान के जनक कौन हैं?

Finish

हमे आशा है की यह आर्टिकल्स आपको बहुत अच्छा लगा होगा क्योंकि इस आर्टिकल्स में हम आपको RPF Constable में पूछे जाने वाले प्रश्न बता रहे है जिससे आप आरपीएफ कांस्पटेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे है इससे जुड़ी सारी प्रश्न आपके लिए लाभदायक होंगे और साथ ही साथ आप इससे अपनी तैयारी भी जांच कर रहे है क्योंकि इस एजुकेशन प्लेटफार्म में हम  Mock Test भी कह सकते है तो यह आर्टिकल्स को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे |

Join Telegram Channel for Update
Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *