RPF Constable 2024 Practice Set In Hindi, Previous Year पर आधारित प्रश्न

 RPF Constable 2024 Practice Set : हेलो दोस्तों क्या आपआरपीएफ कांस्पटेबल परीक्षा के तैयारी कर रहे है | तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े, मैं अपलोगो के लिए  सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण 30 प्रश्न लेकर आए हैं, जो आपको आरपीएफ कांस्पटेबल परीक्षा 2024 में होने वाली है उसके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।  बिल्कुल इसी तरह का प्रश्न आपको आरपीएफ कांस्पटेबल परीक्षा में देखने को मिलेगा | तो चलिए Mock Test तो शुरु करते है |

RPF Constable Exam Pattern 2024

परीक्षाओं के लिए आरपीएफ कांस्पटेबल परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है |

विषय का नामप्रश्नों की संख्याप्राप्त अंक
गणित3535
जनरल इंटेलिजेंस और रिजनिंग3535
सामान्य जागरूकता5050
कुल प्रश्न/अंक120 प्रश्न120 अंक

Try Also

  1. Railway Group-D Previous Year Questions Practice Set
  2. UP Police Constable Previous Year Questions Practice Set
  3. UP Police Constable Previous Year Questions Practice Set
  4. Railway Group-D Previous Year Questions Practice Set

Results

#1. पुस्तक तहकीक मा लिल-हिंद किसने लिखी है?

#2. सूरजकुंड मेला, जिसे अंतरराष्ट्रीय शिल्प मेला भी कहा जाता है, किया जाता है...........................में आयोजित

#3. भारत की लगभग ....................- km की थल - सीमा पडोसी देशों से जुड़ी हुई है।

#4. भारतीय संविधान की एकात्मक विशेषताओं के संबंध में इनमें से कौन सा गलत है?

#5. 1925 में केन्द्रीय विधान सभा का प्रथम निर्वाचित अध्यक्ष निम्नलिखित में से कौन था?

#6. मोहनजोदड़ो' नाम का अर्थ किस भाषा में 'मुर्दों का टीला' है।

#7. सिंधु घाटी सभ्यता का सबसे पहला खोजा गया स्थल कौन-सा था?

#8. शोगात्सु (Shogatsu), निम्न में से किस देश का नव वर्ष त्योहार है?

#9. आकाशगंगा की निकटतम स्पाइरल गैलेक्सी (Spiral galaxy) कौन सी है?

#10. अंगीकृत किए जाने के समय, भारतीय संविधान सबसे लंबा संविधान था, जिसमें मूलतः -------------------- अनुच्छेद थे।

#11. मानव अधिकारों की सार्वभौम घोषणा की मसौदा समिति के अध्यक्ष / अध्यक्षा कौन थे।

#12. सिंधु सभ्यता के इनमें से किस स्थल से जलाशयों के साक्ष्य मिले हैं?

#13. निम्नलिखित में से किसे भारत में सरकार के संघीय स्वरूप का परिणाम कहा जा सकता है?

#14. भारत की मानक याम्योत्तर इनमें से किस स्थान से होकर गुजरती है?

#15. इस ब्रह्मांड में मौजूद प्रत्येक वस्तु जो पदार्थ से निर्मित है, उसे वैज्ञानिकों ने क्या नाम दिया है?

#16. मोहनजोदड़ो में पाया गया विशाल स्नानागार (The Great Bath) एक विशाल था।

#17. बंगाल का पहला अंग्रेजी कारखाना 1651 में नदी के तट पर स्थापित किया गया था।

#18. भारत में किस प्रकार की सरकार है?

#19. संयुक्त राष्ट्र संघ (UNO) के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान (Kofi Annan) किस अफ्रीकी देश से संबंधित हैं?

#20. भीमबेटका की गुफाओं की खोज कब हुई थी?

#21. औपनिवेशिक शासन की स्थापना निम्न में से सबसे पहले कहाँ हुई थी?

#22. इनमें से कौन-सा पाषाण युग (Stone Age) के तीन प्रमुख कालों के अंतर्गत नहीं आता है?

#23. सिंधु घाटी सभ्यता के समय में शिल्प निर्माण के लिए सीप कहाँ से प्राप्त किए जाते थे?

#24. निम्नलिखित में से किस देश के साथ भारत अपनी सबसे लंबी भू-सीमा साझा करता है?

#25. कर्नाटक, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश में 'गुड़ी पड़वा त्योहार को किस अन्य नाम से जाना जाता है?

Finish

हमे आशा है की यह आर्टिकल्स आपको बहुत अच्छा लगा होगा क्योंकि इस आर्टिकल्स में हम आपको RPF Constable में पूछे जाने वाले प्रश्न बता रहे है जिससे आप आरपीएफ कांस्पटेबल परीक्षा की तैयारी कर रहे है इससे जुड़ी सारी प्रश्न आपके लिए लाभदायक होंगे और साथ ही साथ आप इससे अपनी तैयारी भी जांच कर रहे है क्योंकि इस एजुकेशन प्लेटफार्म में हम  Mock Test भी कह सकते है तो यह आर्टिकल्स को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे |

Join Telegram Channel for Update
Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *