UP Police Constable Previous Year Questions Practice Set, GK\GS खाकी सीरीज

UP Police Constable Previous Year Questions : हेलो दोस्तों क्या आप यूपी पुलिस कांस्टेबल के तैयारी कर रहे है | तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े, मैं अपलोगो के लिए  सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण 30 प्रश्न लेकर आए हैं, जो आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा 2024 में होने वाली है उसके लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।  बिल्कुल इसी तरह का प्रश्न आपको रेलवे ग्रुप डी परीक्षा में देखने को मिलेगा | तो चलिए प्रैक्टिस सेट को शुरु करते है |

UP Police Constable 2024 Exam Pattern

UP Police Constable Exam 2024 में सबसे पहले Offline माध्यम से लिखित परीक्षा होगी, लिखित परीक्षा में पास होने पर Document Verification व Physical Test के लिए बुलाया जाएगा | लिखित परीक्षा की जानकारी नीचे उपलब्ध है –

बिषयप्रश्नो की संख्याअंक
General Knowledge (सामान्य ज्ञान)3876
General Hindi (सामान्य हिन्दी)3774
Numerical and Mental Ability (संख्यात्मक और मानसिक क्षमता)3876
Mental Aptitude / IQ / Reasoning Ability (मानसिक अभिरुचि, बुद्धिलब्धि अवं तार्किक क्षमता)3774
  1. SSC GD Constable Previous Year Questions Practice Set, एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न
  2. SSC GD Constable Mock Test, Practice Set-06 एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न
  3. SSC GD Constable Mock Test, Practice Set-05 एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न
  4. SSC GD Constable Mock Test, Practice Set-04 एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न

Results

#1. ______ के कारण पेट में जलन होती है।

#2. ______ खांसी और छ़ींकने जैसी अनैच्छिक गतिविधियों को नियंत्रित करता है।

#3. भारत में केंद्र सरकार के खिलाफ 'अविश्वास' प्रस्ताव

#4. पंचायत चुनाव कराने का निर्णय निम्नलिखित में से किसके द्वारा लिया जाता है?

#5. निम्नलिखित में से किस नदी को चीन के तिब्बत क्षेत्र में यारलुंग सांगपो के नाम से भी जाना जाता है?

#6. निम्नलिखित में से किस प्रक्रिया द्वारा एक ठोस पदार्थ सीधे गैस में परिवर्तित हो जाता है?

#7. निम्न में से किस मुगल शासक का मकबरा भारत से बाहर बना है?

#8. उत्तर प्रदेश अपना स्थापना दिवस किस तारीख को मनाता है?

#9. निम्नलिखित में से कौन एक अदिश राशि है?

#10. व्‍यक्तिगत उधारकर्ता की उधार पात्रता के मूल्‍यांकन करने वाली एजेंसी है

#11. किस आंग्ल- मैसूर युद्ध और कौनसे वर्ष में टीपू सुल्तान की हत्या हुई थी?

#12. वह दर जिस पर बैंक विनियम बिलों या अन्य वाणिज्यिक पत्रों को खरीदने या बदलने के लिए तैयार रहती है, उसे _____ कहा जाता है।

#13. उत्सर्जन अंतर रिपोर्ट (Emissions Gap Report) 2023 निम्नलिखित में से किस संगठन द्वारा प्रकाशित की जाती है?

#14. महासागरीय जल में कौन सा खनिज लवण प्रमुख मात्रा में घुला होता है?

#15. उत्तर प्रदेश पुलिस का प्रतीक कौन सा जीव है?

#16. साइबर सुरक्षा घटनाओं के पूर्वानुमान और अलर्ट के लिए निम्नलिखित में से कौन जिम्मेदार है?

#17. निम्नलिखित में से कौनसा भारत में प्रत्यक्ष कर है?

#18. ओजोन छिद्र अधिक स्पष्ट कहाँ दिखाई देते हैं?

#19. अनुच्छेद 32 भारतीय संविधान के किस भाग से संबंधित है?

#20. पुलिस, रेलवे व ग्रामीण पुलिस सहित विषय किससे सम्बंधित है?

#21. स्वर्ण मंदिर भारत के किस राज्य में स्थित है?

#22. मीठे पानी की झीलों में प्राथमिक उत्पादन को सीमित करने के लिए निम्नलिखित में से किसकी सबसे अधिक संभावना है?

#23. निम्नलिखित में से कौन उत्तर प्रदेश का पहला मुद्रित समाचार पत्र है?

#24. पवन के वेग को मापने के लिए किस उपकरण का उपयोग किया जाता है?

#25. जैसे-जैसे कोई हिमालय पर ऊंचा चढ़ता है, तापमान _______।

#26. क्रिकेट अंडर-19 एशिया कप 2023 में कौन विजयी हुआ?

#27. महाकालेश्वर मंदिर में महाकाल लोक गलियारा किस झील से जुड़ा है?

#28. "सारे जहां से अच्छा हिंदुस्तान हमारा" के लेखक कौन थे?

#29. किसी राज्य के राज्यपाल की नियुक्ति की प्रक्रिया किस देश के सविधान से अपनाया गया है?

#30. हुमायूँ के शासनकाल में भारत आने वाले दो प्रसिद्ध चित्रकार कौन थे?

Finish

हमे आशा है की यह आर्टिकल्स आपको बहुत अच्छा लगा होगा क्योंकि इस आर्टिकल्स में हम आपको यूपी पुलिस कांस्टेबल  में पूछे जाने वाले प्रश्न बता रहे है जिससे आप यूपी पुलिस कांस्टेबल की तैयारी कर रहे है इससे जुड़ी सारी प्रश्न आपके लिए लाभदायक होंगे और साथ ही साथ आप इससे अपनी तैयारी भी जांच कर रहे है क्योंकि इस एजुकेशन प्लेटफार्म में हम  Mock Test भी कह सकते है तो यह आर्टिकल्स को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे |

Join Telegram Channel for Update
Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *