Bihar SSC Inter Level Mock Test 2024 एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न

Bihar SSC Inter Level Mock Test : हेलो दोस्तों क्या आप बिहार एसएससी परीक्षा का तैयारी कर रहे है | तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े, मैं अपलोगो के लिए  सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण 30 प्रश्न लेकर आए हैं जो आपको सचिवालय सहायक 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।  बिल्कुल इसी तरह का प्रश्न आपको बिहार एसएससी परीक्षा में देखने को मिलेगा | तो चलिए Mock Test तो शुरु करते है |

BSSC Inter Level Exam Pattern

प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं के लिए बिहार एसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है |

Prelims Exam Pattern

SubjectNo. of Questions
General Awareness50
General Mathematics/ Science50
Logical Reasoning/ Mental Ability50
Total150

Mains Exam Pattern

SubjectNo. Of QuestionsMarks
Paper I: Hindi Language100400
Paper II: General Awareness, General Mathematics/ Science, Logical Reasoning/ Mental Ability150600
  1. SSC GD Constable Previous Year Questions Practice Set, एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न
  2. SSC GD Constable Mock Test, Practice Set-06 एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न
  3. SSC GD Constable Mock Test, Practice Set-05 एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न
  4. SSC GD Constable Mock Test, Practice Set-04 एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न

Bihar SSC Inter Level Mock Test

Results

#1. नीचे लिखे अक्षांशों में से भारत की मुख्य भूमि से गुजरने वाला अक्षांश है

#2. मेहरून्निसा परवेज को निम्नलिखित में से किस सम्मान से सम्मानित किया गया ?

#3. कोशिका भित्ति........................ कोशिका में अनुपस्थित होती है।

#4. यदि किसी वस्तु का वेग दुगुना कर दिया जाए, तो उसकी गतिज ऊर्जा होगी-

#5. वर्गीकरण की द्विनाम पद्धति की अवधारणा किसने दी थी ?

#6. CRIME के लिए सही पारिभाषिक शब्द है-

#7. यदि 20 पेनों की कीमत 25 पेनों के विक्रय मूल्य के बराबर है, तो कुल हानि का प्रतिशत क्या है ?

#8. X, 75% मामलों में Y, 80% मामलों में सच बोलते हैं। किसी समान तथ्य को बताते समय प्रायिकता क्या होगी कि दोनों एक-दूसरे का विरोधाभाष करें ?

#9. गणनावाचक उपयोगिता दृष्टिकोण के अन्तर्गत कौन-सी मान्यता नहीं होती है ?

#10. इंग्लैंड में किस वर्ष में 'ग्लोरियस रेवोल्यूशन' (गौरवशाली क्रांति) हुई ?

#11. 'चाचा' संज्ञा से विशेषण शब्द बनेगा l

#12. आसमान का नीला रंग होने का कारण है-

#13. मोमबत्ती का जलना निम्न में से किस परिवर्तन का उदाहरण है?

#14. किस वर्ष में बिहार औद्योगिक क्षेत्र विकास प्राधिकरण अधिनियम पारित हुआ था ?

#15. एड्स एक ......... जनित रोग है।

#16. निम्न में से कौन-सी दवा एक पीड़ाहारी है ?

#17. निम्न में से कौन-एक प्राथमिक उपभोक्ता है ?

#18. पूर्ण रोजगार प्राप्ति हेतु प्रभावपूर्ण माँग की कमी को जिस उपर द्वारा दूर किया जा सकता है, वह है-

#19. निम्नलिखित में अनेकार्थक शब्द क्या है ?

#20. निम्नलिखित में से कौन-सा एक कोशिकीय जीव है ?

#21. भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम कब पारित हुआ था ?

#22. निम्न में से किसने प्राकृतिक अधिकारों के सिद्धांत का प्रतिपादन किया है ?

#23. निम्नांकित में से कौन-सा एक स्वपोषी घटक नहीं है ?

#24. राज्य चुनाव आयुक्त को हटाया जा सकता है-

#25. क्षार धातुओं में-

#26. जब उपयुक्त आवृत्ति का प्रकाश किसी धातु-पृष्ठ पर पड़ता है तो इलेक्ट्रोनों के उत्सर्जन की क्रिया को कहते हैं

#27. यदि A तथा B. असंयुक्त समुच्चय है, तब (AB) का मान है

#28. निम्नलिखित में से किस अम्ल के एकत्रित होने से मांसपेशियों में थकान होती है ?

#29. यूरोप के किस प्रथम वैज्ञानिक ने खोज की कि पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाती है ?

#30. यदि किसी गतिशील वस्तु का द्रव्यमान आधा कर दिया जाए व चाल दुगुनी कर दी जाए, तो उसकी गतिज ऊर्जा हो जाएगी

#31. संघ और राज्यों के मध्य विपत्रों के वितरण साइबर कानून किस सूची में आते हैं?

Finish

निष्कर्ष

हमे आशा है की यह आर्टिकल्स आपको बहुत अच्छा लगा होगा क्योंकि इस आर्टिकल्स में हम आपको Bihar Daroga में पूछे जाने वाले प्रश्न बता रहे है जिससे आप सचिवालय सहायक की तैयारी कर रहे है इससे जुड़ी सारी प्रश्न आपके लिए लाभदायक होंगे और साथ ही साथ आप इससे अपनी तैयारी भी जांच कर रहे है क्योंकि इस एजुकेशन प्लेटफार्म में हम  Mock Test भी कह सकते है तो यह आर्टिकल्स को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे |

Join Telegram Channel for Update
Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *