Bihar SSC Inter Level Mock Test 2024 एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न

Bihar SSC Inter Level Mock Test : हेलो दोस्तों क्या आप बिहार एसएससी परीक्षा का तैयारी कर रहे है | तो इस पोस्ट को पूरा लास्ट तक पढ़े, मैं अपलोगो के लिए  सामान्य अध्ययन के महत्वपूर्ण 30 प्रश्न लेकर आए हैं जो आपको सचिवालय सहायक 2024 में होने वाली परीक्षा के लिए काफी महत्वपूर्ण होगा।  बिल्कुल इसी तरह का प्रश्न आपको बिहार एसएससी परीक्षा में देखने को मिलेगा | तो चलिए Mock Test तो शुरु करते है |

BSSC Inter Level Exam Pattern

प्रारंभिक और मुख्य दोनों परीक्षाओं के लिए बिहार एसएससी इंटर स्तरीय परीक्षा पैटर्न इस प्रकार है |

Prelims Exam Pattern

SubjectNo. of Questions
General Awareness50
General Mathematics/ Science50
Logical Reasoning/ Mental Ability50
Total150

Mains Exam Pattern

SubjectNo. Of QuestionsMarks
Paper I: Hindi Language100400
Paper II: General Awareness, General Mathematics/ Science, Logical Reasoning/ Mental Ability150600
  1. SSC GD Constable Previous Year Questions Practice Set, एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न
  2. SSC GD Constable Mock Test, Practice Set-06 एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न
  3. SSC GD Constable Mock Test, Practice Set-05 एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न
  4. SSC GD Constable Mock Test, Practice Set-04 एग्जाम के लिए महत्पूर्ण प्रश्न

Bihar SSC Inter Level Mock Test

#1. अवशोषित भोज्य पदार्थ को प्रोटोप्लाज्य में बदलने की प्रक्रिया कहलाते है

#2. जब हम जल के नीचे सुराही भरने के लिए रखते हैं तो जैसे-जैसे सुराही भरती जाती है वैसे-वैसे हमें विशेष प्रकार की ध्वनि सुनाई देती है, इसका कारण है ?

#3. क्रान्तिकारी संगठन 'हिन्दुस्तान रिपब्लिकन एसोसिएशन' के संस्थापक थे-

#4. कोई विशिष्ट जैव रासायनिक अभिक्रिया प्रेरित करने के लिए उत्प्रेरक के रूप में कार्य करने वाले किसी सजीव द्वारा उत्पादित पदार्थ को...................कहा जाता है।.

#5. निम्नलिखित में से कौन सीलेन्ट्रेटा समुदाय के अन्तर्गत आता है ?

#6. स्टीम इंजन के आविष्कारक थे ?

#7. “द पावर्टी ऑफ पॉलिटिकल इकोनॉमी हाऊ इकोनॉमिक्स एबंडन द पुअर" पुस्तक के लेखक है

#8. कार्बोहाइड्रेट का कौन-सा प्रकार हमारे भोजन का मुख्य घटक है

#9. 'रक्त संचरण' सम्बन्धी खोज की-

#10. ऊर्जा का मात्रक क्या है ?

#11. 2 जुलाई 2023 को कृषि और किसान कल्याण मंत्रालय द्वारा बैंको से कृषि अवसंरचना कोष को बढ़ावा देने के लिए कौन-सा अभियान शुरु किया गया है?

#12. किस रक्त समूह के व्यक्तियों को सार्वभौमिक दाता (यूनिव डोनर ) कहा जाता है ?

#13. अल्टीमीटर से क्या नापते हैं ?

#14. रेडियोसक्रियता के वर्ग विस्थापन का नियम का प्रतिपादन किया

#15. अमोनियम क्लोराइड तथा शुष्क बुझे हुए चूने के मिश्रण को गर्म क पर प्राप्त होता है ?

#16. एक्वा रेजीया के विषय में निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

#17. किसे वर्ष 2023-24 के लिए भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) के अध्यक्ष के रूप में नियुक्त किया गया है।

#18. मीन केम्फ का लेखक था-

#19. किस वास्तुकला का पालन (शैली) अयोध्या के राम मंदिर के निर्माण में किया जायेगा?

#20. बांग्लादेश की सीमा को कौन-सा भारतीय राज्य छूता नहीं है ?

#21. निम्नलिखित में से कौन ऐसे उपराष्ट्रपति हैं जो निर्विरोध नहीं चुने गए हैं ?

#22. बिहार के किस नेता ने महात्मा गाँधी के साथ किसान आन्दोलन का नेतृत्व किया ?

#23. ...................पर्वतमाला व्यवहारिक रूप से उत्तर और दक्षिण भारत के बीच की सीमा का निर्माण करती है।

#24. ओलंपिक खेल में भारत का पहला व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीतने वाला खिलाड़ी किस खेल से संबंधित है?

#25. किस संविधान संशोधन के द्वारा लोक सभा तथा विधान सभा की सदस्य संख्या को 2026 ई० तक अपरिवर्तनीय कर दिया गया है ?

#26. अमृत भारत स्टेशन योजना के तहत कुल कितने रेलवे स्टेशनों को उनके विकास के लिए चिह्नित किया गया है?

#27. मनुष्य को सबसे अधिक जरूरत होती है?

#28. कालाहारी मरुस्थल क्षेत्र में पाई जाने वाली जनजाति है ?

#29. राजतरंगिणी नामक ग्रंथ का फारसी में अनुवाद किसने किया था ?

#30. काँग्रेस धराशायी होने के लिए लड़खड़ा रही है, भारत में जब तक हूँ तब तक मेरी एक बड़ी महत्वकांक्षा यह है कि मैं उसके शान्तिपूर्ण निधन में सहायता दूँ" यह कथन किसका है ?

#31. निम्नलिखित में से कौन-सा तत्व ठोस अवस्था वाले उपकरणों के लिए अर्धचालक में डोपिंग एजेंट के रूप में प्रयोग किया जाता है?

Finish

Results

निष्कर्ष

हमे आशा है की यह आर्टिकल्स आपको बहुत अच्छा लगा होगा क्योंकि इस आर्टिकल्स में हम आपको Bihar ssc में पूछे जाने वाले प्रश्न बता रहे है जिससे आप सचिवालय सहायक की तैयारी कर रहे है इससे जुड़ी सारी प्रश्न आपके लिए लाभदायक होंगे और साथ ही साथ आप इससे अपनी तैयारी भी जांच कर रहे है क्योंकि इस एजुकेशन प्लेटफार्म में हम  Mock Test भी कह सकते है तो यह आर्टिकल्स को अपने दोस्तो के साथ शेयर जरूर करे |

Join Telegram Channel for Update
Share your love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *